मध्य प्रदेश के इंदौर से आत्महत्या की एक घटना सामने आई है. यहां दो भाइयों में नहाने की बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद 12 साल के बड़े भाई ने छोटे भाई की बातों से नाराज होकर अपने घर में आत्महत्या कर आपना जीवन समाप्त कर लिया. घटना जब हुई तो परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे. जब वो लौटकर आए और देखा तो पूरी घटना की जानकारी ली.
फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. ये पूरी घटना इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र की है. रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले 12 साल के आतिफ की उसके नौ साल के भाई से नहाने की बात को लेकर विवाद हो गया. छोटे भाई ने आतिफ से जमकर कहासुनी कर ली. इसके बाद नाराज होकर बड़े भाई आतिफ ने घर में खुदकुशी कर ली.
आतिफ ने जिस दौरान यह खौफनाक कदम उठाया, उस दौरान घर के सभी सदस्य किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे. जब काफी देर तक आतिफ अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो अंदर जाकर देखा गया. अंदर आतिफ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद पूरी घटना की सूचना रावजी बाजार पुलिस को दी गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रावजी बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 12 वर्षीय आतिफ के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि बारिश के पानी में नहाने की बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ.
इस दौरान बड़े भाई आतिफ ने कहा कि उसे पढ़ाई करने के लिए जाना है, इसलिए पहले वो नहाएगा. वहीं छोटा भाई उसी समय नहाने की जिद पर अड़ गया. फिर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद आतिफ छोटे भाई की बातों से नाराज हो गया और आत्महत्या कर ली.