-Ad-

सांप से खेलना पड़ा भारी…गले में कोबरा लपेटकर बाइक पर घूमता रहा, आखिर वही हुआ जिसका डर था

गुना। राघौगढ़ क्षेत्र में एक सर्पमित्र को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सर्पमित्र क्षेत्र में सांप पकड़ने का काम करता था, जो एक सूचना पर सांप पकड़ने भरसूला क्षेत्र के सिलीपुरा गांव में पहुंचा था, सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ लिया था, लेकिन इसी दौरान उसके बेटे के स्कूल से बेटे को लेने आने के लिए फोन कर उसे बुलाया गया। ऐसे में जल्दबाजी में सर्पमित्र ने सांप को अपने गले में लटका लिया, इसी बीच सांप ने उसको हाथ में काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

जानकारी के अनुसार सर्पमित्र 42 वर्षीय दीपक महावर को बीते दिन सांप पकड़ने के बाद 13 वर्षीय बेटे के स्कूल से बेटे को लेने आने के लिए फोन आया तो दीपक सांप को अपने गले में लटकाकर बेटे को स्कूल लेने बाइक से चले गए। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनके वीडियो भी बनाए, जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुए। घर लौटते समय दीपक को सांप ने हाथ में काट लिया।

अस्पताल में हुई मौत

सांप के काटने पर दीपक अपने एक साथी की सहायता से राघौगढ़ अस्पताल पहुंचे, यहां से गुना रैफर किया गया। गुना में इलाज में राहत मिलने पर वापस घर आ गए। लेकिन रात में अचानक तबीयत बिगड़ी तो फौरन स्वजन गुना अस्पताल लाए। लेकिन यहां दीपक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह दीपक के शव का पीएम हुआ। स्वजन ने बताया कि दीपक सांप पकड़ने का काम करते थे, इससे क्षेत्र के एक कालेज में उन्हें सांप पकड़ने के नियमित काम पर भी रखा गया था।

Advertisements