छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज सार्वजनिक करेंगे अपनी फीस:NMC ने 7 दिन में ऑनलाइन जानकारी देने कहा

प्रदेश के सभी गवर्नमेंट, प्राइवेट और डीम्ड मेडिकल कॉलेजों को अब फीस और स्टाइपेंड की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। ये निर्देश सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणियों और पिछले दिनों मेडिकल कॉलेजों में हुई CBI की रेड के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन(NMC) ने लिया है।

Advertisement

इस रेड के बाद कई प्राइवेट कॉलेजों में निर्धारित शुल्क अधिक पैसे वसूलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद छात्रों के अभिभावकों को फीस के संबंध में स्पष्ट जानकारी। उन्हें आर्थिक शोषण से बचाने और सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए NMC ने ये फैसला लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा – काउंसलिंग के समय ही दी जाए जानकारी

छात्रों के साथ धोखाधड़ी रोकने के लिए पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों अपने एक आदेश में कहा था कि प्री काउंसलिंग के दौरान ही प्राइवेट और डीम्ड कॉलेजों को सभी तरह की फीस की डिटेल्स में जानकारी दें। ताकि छात्रों के साथ धोखाधड़ी रुक सके।

कॉलेजों को साइट पर देनी होगी जानकारी

NMC ने सभी कॉलेजों को अपनी साइट पर गूगल फॉर्म के जरिए विषयवार ट्यूशन फीस, हॉस्टल शुल्क, काशन डिपाजिट, इंटर्न जूनियर, और सीनियर रेजिडेंट्स को दी जाने वाली स्टाइपेंड कह जानकारी सार्वजनिक करने को कहा है।

डिटेल्स डालने के लिए सात दिनों क समय

NMC ने सभी कॉलेजों को सात दिन सभी तरह की फीस और दी जाने वाली स्टाइपेंड की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अनदेखी करने पर मान्यता रद्द या जुर्माने की कार्रवाईकी जा सकती है।

 

Advertisements