छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सीएम राइज स्कूल सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य ने शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। मामला सामने आने के बाद प्राचार्य राजेंद्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगे होने का मामला सोशल मीडिया में बहुप्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जांच के आदेश दिए। तहसीलदार ने मौके पर जांच की तो सामने आया कि कुछ समय पहले स्कूल के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल के शौचालयों में एक-एक कैमरा लगाया गया था।
ग्राउंड फ्लोर के कैमरे की वायरिंग टूटी हुई मिली, जबकि प्रथम तल के कैमरे की वायरिंग मौजूद थी। प्राचार्य कक्ष में लगी एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड चल रही थी। हालांकि, शौचालय कैमरों की फीड स्क्रीन पर नहीं दिखाई गई। प्राचार्य ने अपने बचाव में यह तर्क दिया था कि कैमरे केवल छात्र-छात्राओं को डराने के लिए लगाए गए थे। रिकॉर्डर अटैच नहीं था।