बुलडोजर पर गिरा चार मंजिला खंडहर इमारत का मलबा, हादसे में बाल-बाल बचा बालक

भारी वर्षा में हादसों की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर के जर्जर कॉम्प्लेक्स एवं भवनों को गिराया जा रहा है। नगर पालिका नोटिस देने के बाद जर्जर भवन नहीं तोड़ने वाले संपत्ति मालिकों की खंडहर इमारत को बुलडोजर के पंजे से गिरा रही है।

चार मंजिला खंडहर इमारत को गिराया गया

इसी मुहिम के तहत नपा ने देशबंधुपुरा इलाके में खड़ी एक चार मंजिला खंडहर इमारत को गिरा दिया। यह भवन पूर्व विस स्पीकर एवं विधायक डा सीतासरन शर्मा के निवास के ठीक सामने था। कई सालों से नपा इस भवन मालिक को नोटिस दे रही थी, लेकिन जब उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो नपा ने खुद मौके पर जाकर भवन ढहा दिया।

हादसे में बाल-बाल बचा चालक

इस मुहिम का एक वीडियो बहु प्रसारित हो रहा है जिसमें भवन के एक टावरनुमा हिस्से का मलबा अचानक बुलडोजर का पंजा पड़ते ही अचानक बुलडोजर के ऊपर ही गिर गया। संयोग से बुलडोजर चालक अर्जुन प्रजापति बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए।

मकान का मलबा बुलडोजर पर आकर गिरा

सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि वाहन का कांच टूट गया है। यह जर्जर मकान घासी राम जायसवाल का है जो कई साल पुराना है। एसडीएम टी प्रतीक राव के अनुसार ऐसे करीब 58 मकान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 11 तोड़े जा चुके हैं। जैसे ही मकान का मलबा बुलडोजर पर आकर गिरा, कुछ देर के लिए यहां खड़े कर्मचारी घबरा गए।

Advertisements
Advertisement