रीवा : पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर, माँ को दी भद्दी गालियाँ, शायद वो भूल गए कि एक माँ ने उन्हें भी जन्म दिया है. वीडियो वायरल आइए जानते हैं पूरा मामला, रीवा पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार: सरेआम गाली-गलौज और संवेदनहीनता की हदें पार करते हुए, रीवा बाईपास पर एक ऐसी दिल दहला देने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने रीवा पुलिस की कार्यप्रणाली और संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और उसका शव शाम 7 बजे से ट्रक में लटका रहा.हद तो तब हो गई जब देर से मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को संभालने और मृतक के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के बजाय, वहाँ मौजूद आम जनता और मीडियाकर्मियों पर गालियों की बौछार कर दी.
यह रूह कंपा देने वाली घटना उस समय कैमरे में कैद हो गई जब जेसीबी और हाइड्रा वाहन की मदद से मृत युवक के शव को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी.इसी दौरान थाना प्रभारी की मौजूदगी में एक हेड कांस्टेबल ने एक मीडियाकर्मी के साथ जमकर गाली-गलौज की.गाली-गलौज भी कोई सामान्य बात नहीं है। माँ की इस अश्लील गाली को सुनकर ऐसा लगा जैसे किसी माँ ने इन्हें जन्म ही नहीं दिया. जब मीडियाकर्मी ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी.अपनी जान बचाने के लिए मीडियाकर्मी को वहाँ से भागना पड़ा, वरना वह किसी और अनहोनी या फर्जी एफआईआर का शिकार हो सकता था.
यह घटना न केवल रीवा पुलिस की संवेदनहीनता को दर्शाती है, बल्कि कानून के रखवालों द्वारा ही मानवता और मर्यादा की धज्जियाँ उड़ाए जाने का प्रमाण भी है. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या जनता की सुरक्षा और मदद के लिए तैनात पुलिसकर्मी अब आम नागरिकों के लिए भय का कारण बन गए हैं? इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई बेहद ज़रूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे.