पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में 13 जुलाई को हुई वकील जितेंद्र कुमार मेहता की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.महज 24 घंटे में पटना पुलिस ने यह मर्डर केस सॉल्व करने का दावा किया है. इस सनसनीखेज मामले में वकील की हत्या की साजिश खुद उनकी बड़ी बेटी के प्रेमी मोहम्मद शोएब उर्फ सोनू ने रची थी.
पुलिस के मुताबिक, शोएब ने वकील जितेंद्र कुमार मेहता की हत्या के लिए 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 10,000 रुपये एडवांस दिए जा चुके थे. हत्या की वजह वकील द्वारा अपनी बेटी और शोएब के रिश्ते का विरोध बताया जा रहा है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जितेंद्र मेहता की बड़ी बेटी का संबंध शोएब के नाम के एक लड़के से था और 2022 में दोनों का कोर्ट मैरिज हुआ था.
शोएब ने दी थी वकील जितेंद्र की हत्या की सुपारी
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि मृतक वकील जितेंद्र अपनी बेटी का शोएब के संग प्रेम प्रसंग होने से काफी नाराज थे और उन्होंने शादी से सख्त इनकार कर दिया था. शोएब पेशे से एयर कंडीशनर मेकेनिक है और मृतक की बेटी बीएड कर रही थी. हत्या के पहले वकील जितेंद्र मेहता की शोएब के साथ मारपीट हुई थी. इसी बात से नाराज होकर शोएब ने जितेंद्र मेहता की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पटना के रहने वाले हैं.
इनमें मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद शोएब उर्फ सोनू, मुख्य शूटर आदित्य कुमार, निरंजन कुमार, नंदन कुमार, आकाश उसेन, मोहम्मद अली उर्फ साहिल, हिमांशु कुमार और रोशन कुमार शामिल हैं. शोएब के कहने पर मोहम्मद अली और आकाश ने निरंजन कुमार और आदित्य कुमार को हायर किया था. आदित्य ने वकील जितेंद्र मेहता को तीन गोलियां मारी थीं और निरंजन बाइक चला रहा था. पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक एफजेड मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
पहले से शादीशुदा है शोएब, एक बच्चे का है बाप
पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद शोएब पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. इसके बावजूद, वह मृतक वकील की बेटी के साथ रिश्ते में था और उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. पुलिस अब गिरफ्तार सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पटना एसएसपी ने यह भी कहा कि जांच में जरूरत पड़ने पर मृतक वकील जितेंद्र मेहता की बेटी से भी पूछताछ की जाएगी.