हरदोई : फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मचा हड़कंप, पति समेत 4 ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

हरदोई : जिले में पाली कस्बे के मोहल्ला भगवंतपुर में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला, मृतका के पिता ने अपने दामाद सहित पुत्री के चार ससुराली जनों पर दहेज के लिए मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाकर थाने में तहरी दी, पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

 

उबरीखेड़ा मजरा उधन्नापुर गांव निवासी भगवान शरण पुत्र रामपाल ने बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रिया की शादी 5 वर्ष पूर्व पाली कस्बे के मोहल्ला भगवंतपुर निवासी श्याम सच्चे के साथ हिंदू रीति रिवाज से सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर की थी। दो वर्ष तक सब ठीक चलता रहा, जिसके बाद दामाद श्याम सच्चे, उसका भाई पंकज, राम सच्चे एवं सास प्रिया को अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे.

 

मंगलवार को दोपहर को उपरोक्त ससुराली जनों ने उसकी पुत्री प्रिया को अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटका दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के पिता ने अपने दामाद श्याम सच्चे सहित पुत्री के चार ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी, पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतका के पति श्याम सच्चे को हिरासत में लिया.

 

 

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, प्रकरण में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements