11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आया 7 साल का मासूम, जान बचाने को काटने पड़े दोनों हाथ

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यहां 7 साल का मासूम 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गया. हादसे में मासूम के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए, जिसके चलते सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ कोहनी से काटने पड़े.

Advertisement

पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव की गलियों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की नंगी तारों वाली लाइन को हटाने के लिए उन्होंने कई बार बिजली विभाग को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 22 मई की शाम करीब 4 बजे जब 7 साल का तैमूर पड़ोसी की छत पर बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी वह हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया और झुलस गया. इसके बाद इलाज के दौरान उसके दोनों हाथ कोहनी से कटने पड़े.

वहीं पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग की लापरवाही के चलते थाना दनकौर में UPPCL दनकौर बिजलीघर के एसडीओ, जेई समेत चार जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पीड़ित के पिता नाशौद अली ने थाना दनकौर में शिकायत दर्ज करवा के कार्रवाई की मांग की है.

मासूम बच्चे के पिता ने शिकायत में कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही ने उनके मासूम बेटे का जीवन बर्बाद कर दिया है. वहीं गांववासियों का भी कहना है कि लंबे समय से हाई वोल्टेज तारों को लेकर डर बना हुआ था, लेकिन विभाग ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. इस हादसे के बाद इलाके में गुस्से और डर का माहौल है.

Advertisements