Vayam Bharat

दान के रुपए भी नहीं छोड़े… मथुरा के मंदिर से एक करोड़ लेकर फरार हो गया सेवादार

उत्तर प्रदेश के मथुरा के मानसी गंगा पर स्थित प्रसिद्ध मुकुट मुखारविंद मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक का आरोप है कि भेंट पूजा का वर्तमान में ठेका दिनेश चंद शर्मा के पास है. आरोप है कि सोमवार को ठेकेदार ठेके में मिलने वाली राशि एक करोड़ नौ लाख 37 हजार दो सौ रुपए मंदिर के बैंक खाता में जमा करने यूनियन बैंक गया.

Advertisement

साथ में मंदिर प्रबंधक और कर्मी बंशीलाल भी मौजूद थे. आरोप है कि ठेकेदार दिनेश चंद शर्मा ऊर्फ टीपू मन्दिर के पैसे को लेकर भाग गया. मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा के ठेकेदार दिनेश चंद शर्मा उर्फ टीपू मंदिर की ठेका की करीब एक करोड़ की रकम को बैक में मन्दिर के खाते में जमा करने की बजाय धनराशि को लेकर फरार हो गया है. मंदिर के सहायक प्रबंधक चन्द्र विनोद कौशिक ने थाना गोवर्धन में रिपोर्ट दर्ज कराई है, तो वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

एक करोड़ 9 लाख रुपए की ठगी की

ठेकेदार द्वारा किए गए इस काम की वजह से अन्य ठेकेदारों के होश उड़ गए है. वहीं पुलिस द्वारा भी मन्दिर के पैसे लेकर फरार हुए ठेकेदार की तलाश में जुट गई है. अब देखना ये होगा पैसे लेकर फरार हुआ ठेकेदार कितनी जल्दी पुलिस की गिरफ्त में आ पाता है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि गोवर्धन के प्रसिद्ध मुखारविंद गिरिराज मंदिर के जो सेवारत हैं. उन्हें ही मंदिर का ठेका मिला है. उनके द्वारा चंद्र कौशिक को बैंक में जमा करने के लिए पैसे दिए गए थे जो कि लगभग 1 करोड़ 9 लख रुपए की रकम थी. जब सेवाएं द्वारा पैसे लेकर बैंक जाया जा रहा था तो पता चला कि कुछ देर बाद ही व्यक्ति देने चंद्र बैंक नहीं पहुंचा और बीच रास्ते में से ही गायब हो गया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में जाकर रिपोर्ट दी.

वहीं पुलिस द्वारा फिर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच में जुड़ गई है आपको बता दें कि यह जो पैसा था मंदिर का जो ठेका होता है. मंदिर के पैसे गायब हो जाने के बाद गोवर्धन में यह मामला काफी ज्यादा तूल पकड़ रहा है.

Advertisements