पन्ना :’नशे से दूरी है जरूरी’ जन-जागरूकता अभियान के तहत पन्ना पुलिस ने नगर में एक विशाल बाइक रैली निकालकर नागरिकों को नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूक किया.इस रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस. थोटा ने किया, जिसमें 150 से अधिक पुलिसकर्मी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शामिल हुए.
रैली एसपी कार्यालय से प्रारंभ होकर कोतवाली तिराहा, कटरा बाजार, गणेश मार्केट, बड़ा बाजार, गांधी चौक होते हुए वापस एसपी कार्यालय पहुंची। इसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक की भागीदारी रही.
युवाओं को बचाना है नशे की गिरफ्त सेः एसपी साईं कृष्ण
रैली के शुभारंभ से पूर्व एसपी कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई.इस मौके पर एसपी साईं कृष्ण एस. थोटा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना और समाज में मादक पदार्थों के खिलाफ मजबूत संदेश देना है।
उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के जरिए प्रत्येक वर्ग तक नशे के दुष्परिणामों की जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि एक स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार समाज का निर्माण हो सके
रैली नहीं, यह बदलाव की शुरुआत है: विधायक बृजेन्द्र सिंह
कार्यक्रम में शामिल विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है.हम सभी को मिलकर इसे रोकने के लिए आगे आना होगा. उन्होंने अपील की कि इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जाए और अभिभावक, शिक्षक, समाजसेवी, प्रशासन सभी एकजुट होकर युवाओं को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करें.
प्रशासन की मौजूदगी और भागीदारी
इस मौके पर कलेक्टर सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान सहित पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. सभी ने नशा उन्मूलन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही.
नशा मुक्ति की दिशा में पहला ठोस कदम
‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत पन्ना पुलिस आगामी दिनों में शैक्षणिक संस्थानों, गांवों, हॉटस्पॉट्स पर जाकर कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं और परामर्श सत्र आयोजित करेगी. यह रैली प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम माना जा रहा है.