सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कस्बे के पंचशील अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत के बाद बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, महिला को इलाज के लिए पंचशील अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने उन्हें मरीज की स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी. जब परिजन अंदर गए, तो उन्हें पता चला कि महिला की मौत हो चुकी थी.
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर मौत की बात छिपाकर महिला को रेफर करने की तैयारी में थे, ताकि अपनी लापरवाही पर पर्दा डाल सकें. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल का स्टाफ और डॉक्टर मौके से भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी, क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और परिजनों को शांत कराया.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल प्रशासन व फरार डॉक्टरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है. इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों में इलाज में लापरवाही और जवाबदेही के मुद्दे को उजागर किया है.