Bihar: तेज रफ्तार ट्रक ने ली फाइनेंस कर्मी की जान, 500 मीटर तक घसीटा!

औरंगाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच – 139 पर बाज़ार की है. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बालिकरणा निवासी 38 वर्षीय कौशल कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक फाइनेंस कर्मी था और वह देर रात ड्यूटी से घर लौट रहा था.

Advertisement

ओबरा बाजार के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी, बाइक ट्रक के पहिए में फंस गया और भागने के चक्कर में चालक 500 मीटर तक कौशल को घसीटते चला गया. हालांकि आखिरकार चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. विरोध में एनएच-139 को जाम कर दिया. इस दौरान दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisements