चंदौली : मुगलसराय पुलिस ने एक बड़े चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए पंचायत भवन, स्कूल और सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के पास से चोरी का करीब 11 लाख रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह चंदौली और मिर्जापुर में 12 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिन में पंचायत भवनों और सरकारी परिसरों की रेकी करते थे और रात में वहां से इन्वर्टर, बैटरी, कंप्यूटर, कूलर, रेफ्रिजरेटर और अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे. चोरों ने माना कि पंचायत भवनों में रात्रि चौकीदारी न होने के कारण उन्हें चोरी करने में आसानी होती थी.
15 जुलाई को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने वाराणसी रिंग रोड के पास कुरहना इलाके में एक टाटा मैजिक वाहन को रोका. वाहन की तलाशी में प्लास्टिक से ढका हुआ चोरी का भारी मात्रा में सामान मिला.
गिरफ्तार अभियुक्त चंदौली और मिर्जापुर जनपदों के निवासी हैं और पहले से पॉक्सो, गैंगस्टर, चोरी और गिरोहबंदी जैसी धाराओं में दर्जनों मुकदमों में वांछित हैं। इनमें एक आरोपी पर 20 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं.
इस गिरोह का कनेक्शन जनपद चंदौली के पांच थाना क्षेत्रों—अलीनगर, सैयदराजा, सकलडीहा, मुगलसराय और चकिया व मिर्जापुर के अदलहाट और चुनार थानों में दर्ज 12 चोरियों से जुड़ा पाया गया है। इनमें पंचायत भवन, विद्यालय और पंप हाउस से इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी शामिल है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एएसपी अनंत चंद्रशेखर और सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह और उनकी टीम द्वारा की गई.
इस खुलासे से जहां पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है, वहीं आमजन और सरकारी प्रतिष्ठानों में सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है. चंदौली पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है.