बिहार समस्तीपुर : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत समस्तीपुर जिला मुख्यालय के समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा के बरामदे में जिला स्तरीय ईवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर (EDC) का उद्घाटन बुधवार को किया गया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं एडीएम ब्रजेश कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
ईवीएम डेमो सेंटर में आम लोगों को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की जानकारी दी जाएगी. सभी अनुमंडल कार्यालयों में भी इस प्रकार के डेमो सेंटर की स्थापना की गई है. यह सेंटर विधानसभा चुनाव की घोषणा तक नियमित रूप से कार्य करेगा.
बताते चलें कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि मतदाता ईवीएम के कार्यप्रणाली से भली-भांति परिचित हों और मतदान के दिन किसी प्रकार की शंका या भ्रांति न रहे। जिले के नागरिक किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस सेंटर पर जाकर ईवीएम मशीन को समझ सकते हैं और अपनी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ईवीएम को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सफलता के लिए आवश्यक है.