बिना कागजात के चल रहा था फर्जी क्लीनिक ,कागजात न मिलने पर पॉली क्लीनिक किया गया सील

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले में मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम बांसगढ़ी स्थित एक पॉली क्लीनिक काफी समय से अवैध रूप से चल रहा था सूचना पाकर एसडीएम जमुनहा व सीएमओ ने छापा मारा। वैध कागजात व डिग्रीधारक चिकित्सक के न मिलने पर उसे सील कर दिया गया. छापे की खबर सुन कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया,और बिना लाइसेंस चल रहे कई नर्सिंग होम संचालक अपना नर्सिंग होम बंद कर भाग निकले.

Advertisement

 

 

बहराइच के हुजूरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांस गांव निवासी मुबारक खान 28 वर्षो से मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम फत्तेहपुर बनगई के मजरा बांसगढ़ी में इरम पॉली क्लीनिक का संचालन कर रहा था। एसडीएम जमुनहा प्रवीण कुमार यादव ने सीएमओ डॉ. एके सिंह के साथ पॉली क्लीनिक पर छापा मारा.

 

टीम ने वहां मौजूद दस्तावेज सहित मुबारक खां व उनकी पुत्री की तीन बैंक पासबुक, डायरी व क्लीनिक में मौजूद अन्य कागज कब्जे में लेकर पॉली क्लीनिक सील कर दी. इस दौरान मल्हीपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. ठाकुर दास, राजस्व रहे. वही छापे की खबर सुनकर क्षेत्र में हड़प्पा मचा रहा और कई अवैध रूप से चल रहा है नर्सिंग होम इस दौरान बंद हो गए

Advertisements