बेटी को भारतीय नागरिकता देने की अपील, रूसी महिला से हुई दो बेटियों की इजरायली नागरिक ने मांगी कस्टडी

इजरायली नागरिक डॉर गोल्डस्टीन ने अपनी दो बेटियों की साझा कस्टडी की मांग करते हुए भारत सरकार से अपील की है. उनकी बेटियों को एक रूसी महिला नीना ने जन्म दिया था, जो हाल ही में कर्नाटक की एक गुफा में अपने बच्चों के साथ रह रहती पाई गई थीं. गोल्डस्टीन का कहना है कि अगर उनकी बेटियों को रूस भेजा गया, तो वह उनसे संपर्क बनाए रखने में असमर्थ हो जाएंगे.

Advertisement

डॉर गोल्डस्टीन ने बताया कि वह 2017 में भारत में नीना से मिले थे और करीब सात महीने तक साथ रहे. बाद में वे यूक्रेन भी साथ गए. इस दौरान उनके दो बेटियां हुईं. उन्होंने कहा, “जब से हमारी पहली बेटी का जन्म हुआ, मैं हर महीने पैसे भेजता रहा हूं और नियमित रूप से भारत आता रहा हूं. पिछले तीन वर्षों में मैंने साल में कम से कम छह महीने भारत में बिताए हैं.”

नीना के साथ समाप्त हो गया प्रेम संबंध- गोल्डस्टीन

गोल्डस्टीन ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वे और नीना साथ नहीं रहते और उनके बीच प्रेम संबंध समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा, “मैं अब नीना के साथ नहीं रहना चाहता, लेकिन अपनी बेटियों की परवरिश में सक्रिय रूप से शामिल रहना चाहता हूं. नीना की पहले के रिश्ते से दो बेटे भी हैं, लेकिन मेरा फोकस सिर्फ मेरी दो बेटियों पर है.”

छोटी बेटी को भारतीय नागरिकता देने की मांग

इजरायली नागरिक ने छोटी बेटी के भारत में जन्म और यहां पांच साल से रहने की बात कहते हुए कहा, “मेरी छोटी बेटी भारत में पैदा हुई है और पांच साल से यहीं रह रही है. मेरी समझ के अनुसार, उसे भारतीय नागरिकता के लिए योग्य माना जा सकता है और उसे देश से बाहर नहीं भेजा जाना चाहिए.” डॉर गोल्डस्टीन ने भारतीय अधिकारियों से अपील की कि वे बच्चों को भारत में ही रहने की अनुमति दें और उन्हें बेटियों की साझा कस्टडी दी जाए, जिससे वह एक पिता की भूमिका निभा सकें.

Advertisements