Uttar Pradesh: बहराइच में कुत्तों के झुंड ने बालक की जांघ व सिर को चबाया, हुई मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल!

Uttar Pradesh: ग्राम पंचायत कम्हरिया निवासी नूरुद्दीन (12) पर सुबह कुत्तोंं के झुंड ने हमला कर दिया. नूरुद्दीन को अधमरी हालत में इलाज के लिए सीएचसी शिवपुर ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में भी नूरुद्दीन की हालत गंभीर बनी रही और चिकित्सकों ने उसे ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Advertisement

खैरीघाट क्षेत्र के कम्हरिया निवासी नूरुद्दीन सुबह लगभग सात बजे घर से नित्यक्रिया की बात कहकर निकला था। वह गांव के बाहर निकला ही था कि उसपर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने नूरुद्दीन को दौड़ा-दौड़ा कर नोचा और सिर व जांघ को चबा डाला. नूरुद्दीन की चीख सुन गुजर रहे राहगीर दौड़े और डंडे पटक कर कुत्तों को भगाया, परिजनों को इसकी सूचना दी.

सूचना पर पिता छब्बन मौके पर पहुंचे। बेटे को लहूलुहान देख छब्बन बिलख पड़े और नूरुद्दीन को गोद में उठाकर सीएचसी शिवपुर पहुंचाया। जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ. नलिन राजा ने प्राथमिक इलाज कर बालक को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. अधीक्षक ने बताया कि बालक के सिर, कमर व पैर पर गंभीर घाव थे. मेडिकल कॉलेज से भी नूरुद्दीन को ट्राॅमा सेंंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कुत्ते के हमले की सूचना पर नायब तहसीलदार हर्षित पांडेय, क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार व थाना प्रभारी सूरज राणा घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल की। लेखपाल प्रदीपक कुमार ने बताया कि इलाज के लिए बालक को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। नायब तहसीलदार ने अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ने की बात कही है.

बाल सहित सिर की चमड़ी नोची
कुत्तों के झुंड ने नूरुद्दीन के सिर को गंभीर रूप से चबा डाला था। कुुत्ते नूरुद्दीन के सिर से बाल सहित चमड़ी नोच ले गए थे। यही नहीं कमर के पास के हिस्से को चबा कर मांस नोच ले गए थे. नूरुद्दीन की हालत को देखने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। दहशत इतनी ज्यादा है कि ग्रामीण हाथोंं में डंडा लेकर निकल रहे हैं.

बालिका को मौत के घाट उतार चुके हैं कुत्ते

शिवपुर विकासखंड क्षेत्र में आवारा कुत्तोंं का हमला पहली बार नहीं है. नूरुद्दीन पर हमला करने के तीन दिन पहले शनिवार को कुत्तों ने सेमरिया गांव निवासी दिलशाद (07) पर हमला किया था. गंभीर रूप से घायल दिलशाद का इलाज ट्राॅमा सेंटर लखनऊ मेंं चल रहा है. इससे पहले फरवरी में कुत्तोंं ने मटेरा कला गांव निवासी बालिका पिंकी को नोचकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, 16 अप्रैल को मामा के घर आई समरीन (09) को व 14 अप्रैल को अंजलि (04) को कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. कई अन्य बच्चोंं को भी कुत्ते घायल कर चुके हैं.

Advertisements