अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टुब्रो ने मंदिर के मुख्य शिखर पर लगाए गए लोहे के पाइप और शटरिंग हटाना शुरू कर दिया है. द्वितीय तल की छत से करीब 85 फीट ऊपर तक लगाए गए पाइपों में से 50 फीट तक के पाइप पहले ही हटाए जा चुके हैं और अब केवल 35 फीट तक का काम बाकी रह गया है.
पाइपों के हटने के साथ ही मंदिर का भव्य मुख्य शिखर और उस पर स्थापित स्वर्ण मंडित कलश अपनी पूरी आभा के साथ दूर से ही श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. परियोजना निदेशक वीके मेहता ने बताया कि शिखर से सभी पाइप और शटरिंग सामग्री जल्द ही हटा ली जाएगी.
परिसर के प्रथम और द्वितीय तल पर फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। सैकड़ों श्रमिक इस कार्य में लगे हैं और शीघ्र ही यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की उत्सुकता चरम पर है और भव्य मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से लोगों का आना शुरू हो गया है.
राम मंदिर के शिखर से शटरिंग हटते ही एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है, जिसने राम भक्तों की वर्षों की प्रतीक्षा को भव्य रूप देना शुरू कर दिया है.