प्रयागराज से लौट रही महिलाओं से मारपीट:रायगढ़ में कार टक्कर के बाद विवाद, डंडे-चप्पल और ईंट से मारा; आरोपी पकड़ाया

रायगढ़ जिले में प्रयागराज से लौट रही महिलाओं से मारपीट हुई है। घटना 13 जुलाई की है। जब सिदार परिवार अपने परिवार में बुजुर्ग का अस्थि विसर्जन कर इलाहाबाद से लौट रहा था तभी ग्राम डोलेसरा के पास उनकी फोर व्हीलर को एक कार ने टक्कर मार दी। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

घटना के बाद कार का ड्राइवर सिदार परिवार से गाली-गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा और विवाद के बाद उसने हाथ भी उठाया। आरोपी ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार की महिलाओं के साथ 7 लोगों को हाथ, मुक्के, डंडे, ईंट और चप्पलों से मारा। इनमें महिलाओं के हाथ में गंभीर चोट भी लगी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है और उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, लिबरा गांव की रहने वाली कुमारी सिदार (56 साल) अपने ससुर का अस्थि विसर्जन करने अपने परिजनों के साथ इलाहबाद गई थी। वहां से अर्टिगा कार से वे वापस लौट रहे थे और कार को मिनकेतन सिदार चला रहा था।

तभी सामने से आ रही स्विफ्ट कार के ड्राइवर प्रकाश पटनायक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद प्रकाश पटनायक ने मौके पर ही ड्राइवर मिनकेतन सिदार के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

हाथ-मुक्के डंडे से पीटा था

ऐसे में कार सवार कुमारी सिदार, रतन कुंवर, बूंदकुंवर, पुनी बाई, नेहरू सिदार और नारदी सिदार बीच-बचाव के लिए आए तो प्रकाश फोनकर अपने साथी वरुण सिदार और अन्य लोगों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे प्रकाश और उसके साथियों ने परिवार की महिलाओं और अन्य के साथ हाथ, मुक्के, डंडे, ईंट और चप्पलों से मारपीट की। इससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची।

घटना के बाद आरोपी फरार हुए

घटना को देखकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद कुमारी सिदार ने थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में जांच शुरू की, लेकिन घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे।

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

मंगलवार 15 जुलाई को तमनार टीआई कमला पुसाम ठाकुर को सूचना मिली कि आरोपी प्रकाश पटनायक घरघोड़ा की ओर छिपा है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

वहीं उसके अन्य साथी फरार हैं। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Advertisements