अमेठी में खाकी की दबंगई: पानी लगाने के लिए पुलिया पर बैठे तीन युवकों को बेरहमी से पीटा, पैसा न देने पर दी गई एनकाउंटर की धमकी

Uttar Pradesh: अमेठी में खाकी की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया जहां दो दिन पहले खेत मे पानी लगाने के दौरान पुलिया पर बैठे तीन युवकों को थाने के तीन सिपाहियों ने बेरहमी से पीट दिया. इतना कि नही सिपाहियों ने दो हजार हजार रुपए भी छीन लिए और पैसे न देने पर एनकाउंटर की धमकी भी दी. आज तीनो युवक तहसील पहुँचे जहा उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के अतरौली थाना जामो का है जहाँ के रहने वाले सुल्तान पुत्र असलम,अंकुर शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा और संगीत पुत्र पुरन सोमवार की रात खेत मे पानी लगाने गए थे लेकिन ट्यूबेल मालिक द्वारा कुछ देर बाद पानी लगाने की बात कही गई जिसके बाद तीनों युवक पास के ही पुलिया पर बैठ गये. आरोप है कि इसी बीच जामो थाने में तैनात तीन सिपाही दलजीत सिंह,दिवाकर और अन्य मौके पर पहुँचे और गालियां देने लगे. युवकों ने जब ऐसा करने से मना किया तो सिपाहियों ने तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी और एक युवक के पास रखे।दो हजार रुपए भी छीन. लिए युवकों ने जब इसका विरोध किया तो सिपाहियों ने ने एनकाउंटर की धमकी दी. युवकों के मुताबिक तीनो सिपाही शराब के नशे में धुत थे. सिपाहियों की पिटाई से सुल्तान को गंभीर चोटें आई. वहां से तीनों सिपाही युवकों को लेकर थाने गए और वहां भी जमकर पिटाई की. मंगलवार की शाम तीनो युवकों को थाने से छोड़ा गया. आज तहसील पहुँचे दो युवकों ने प्रसाशन को शिकायती पत्र सौपते हुए मेडिकल करवाते हुए मामले की जांच कर आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग की.

वही पूरे मामले पर जामो एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि सोमवार की रात तीन युवक बिना नंबर की अपाचे बाइक के साथ पुलिया बार बैठे हुए थे. तीनो युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था पूछताछ के बाद तीनो को ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया था।किसी के साथ कोई मारपीट नही की गई है.

Advertisements