Uttar Pradesh: 16 से 22 जुलाई तक चलेगा भूजल सप्ताह, छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

Uttar Pradesh: गाजीपुर में भूजल संरक्षण को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया. मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने विकास भवन से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर भूजल सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को भूजल संरक्षण की शपथ दिलाई. साथ ही आम जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया. जागरूकता बाइक रैली सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय बबेड़ी पहुंची. यहां बच्चों को भूजल संरक्षण की जानकारी दी गई और शपथ दिलाई गई.

Advertisement

इसके बाद रैली बीकापुर स्थित सरकारी विद्यालय पहुंची. कंपोजिट विद्यालय बबेडी में शिक्षकों और बच्चों के साथ लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बच्चों को जल की महत्ता और भूजल संचयन के उपायों की जानकारी दी गई.

शासन ने भूजल संरक्षण के प्रचार-प्रसार के लिए 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारी ने जनपद और विकास खंड स्तर पर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को सौंपी है.

Advertisements