सुल्तानपुर जिले में व्यापारियों की महापंचायत, बिल और थाना प्रशासन से परेशान!

 

Advertisement

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर स्थित बरौसा बाजार में व्यापारियों की महापंचायत का आयोजन किया गया. यह बैठक तहसील महामंत्री जयसिंहपुर सत्यम शुक्ला के कैंप कार्यालय पर हुई. बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि और तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता समेत कई व्यापारी मौजूद रहे.

व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया

इनमें विद्युत विभाग द्वारा अधिक बिल भेजना और कर्मचारियों द्वारा बिल सुधार के नाम पर अनुचित व्यवहार प्रमुख हैं. व्यापारियों ने बताया कि बरसात में नालियां जाम होने से सड़कों पर पानी भर जाता है. उन्होंने थाना प्रशासन पर भी आरोप लगाए कि वह व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता. साथ ही फूड विभाग के अधिकारी निजी व्यक्तियों के साथ दुकानों पर आकर नमूना भरने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि वह डीएम और एसपी से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाएंगे.

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी समस्याएं व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक में लिखित रूप से दें. संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला अध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष को सभी बाजारों में सदस्यता अभियान चलाने और संगठन का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बरौसा, सुदनापुर, दोस्तपुर और मोतीगरपुर के बाजार अध्यक्षों सहित कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे.

Advertisements