सिंदूर तो था, मगर किसी और के नाम का… दो बच्चों की मां ने की ऐसी हरकत, पति के उड़ गए होश

उत्तर प्रदेश के संभल से अजीबोगरीब लव स्टोरी सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां ने 20 साल छोटे प्रेमी से शादी कर ली. पति को जब इसकी भनक लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो उसे कहता रहा कि चलो घर चलते हैं. मैं तुम्हें माफ कर दूंगा. मगर बीवी नहीं मानी. उसने कहा- मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगी. अब से यही मेरा पति है. इसी के साथ मैं और मेरे दोनों बच्चे रहेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दो बच्चों की मां का 20 साल छोटे युवक से अफेयर चल रहा था. उसने कई दफे प्रेमी संग संबंध बनाए और फिर एक दिन अपनी दोनों बच्चियों को लेकर उसी के घर मुरादाबाद के छजलैट पहुंच गई. यही नहीं महिला ने उम्र में काफी छोटे उस युवक से शादी भी कर ली. बाद में पति उसे खोजते-खोजते अपनी मां के साथ वहां पहुंचा तो अपनी पत्नी का रूप देखकर दंग रह गया. पत्नी की मांग में सिंदूर तो था, मगर किसी और के नाम का.

पति और सास ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. बाद में महिला अपने प्रेमी और दोनों बच्चियों के साथ थाने पहुंच गई. वहां देर शाम तक विवाद चलता रहा. महिला के परिजन भी संभल से छजलैट पहुंच गए, विवाहिता ने वापस जाने से इंकार कर दिया. वह दो बेटियों को लेकर प्रेमी के साथ चली गई.

फेसबुक पर हुई दोस्ती

बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव भैंडी फरीदपुर का रहने वाला युवक का फेसबुक के जरिए संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता से प्रेम प्रसंग हो गया. पहले तो दोनों में फोन पर ही बातें चलीं, लेकिन कई बार युवक और विवाहिता मुरादाबाद में एक-दूसरे से भी मिले. इस दौरान युवक ने विवाहिता को अपने साथ अपने घर शादी करके ले जाने की बात कही. जिस पर विवाहिता ने बच्चों को साथ लाने की बात कही. युवक ने बच्चों को भी अपनाने की बात कही.

जिद पर अड़ी रही पत्नी

विवाहिता 10 दिन पहले एक 16 वर्ष और 13 वर्ष की बेटी को साथ लेकर छजलैट के गांव में आ गई. यही नहीं उसने युवक से शादी भी कर ली. जब विवाहिता को पति और अन्य ने तलाश किया तो छजलैट क्षेत्र के गांव का पता लगा. मंगलवार को विवाहिता के परिजन थाने पहुंचे. विवाहिता तब अपने 20 वर्षीय प्रेमी और बेटियों के साथ थाने पहुंच गई. विवाहिता का पति और सास विवाहिता को ले जाने की जिद पर अड़े रहे, लेकिन उसने जाने से साफ इंकार कर दिया. वह प्रेमी और दो बेटियों के साथ वापस प्रेमी के घर चली गई. थक हारकर पति और सास भी वापस लौट गए. उधर, लोग इलाके में इस केस की खूब चर्चा कर रहे हैं.

Advertisements