जबलपुर : ओमती थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े और युवती के परिजनों के बीच में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला… जिसमें प्यार, विवाद, परिवार का विरोध, फिर भागकर शादी करना और लड़की के परिजनों का उन्हें तलाश करना…. इसके बाद मारपीट और फिर पुलिस थाना. किसी फिल्मी कहानी की स्क्रिप्ट और फिर उसका विजुलाइजेशन ये सब कुछ इस घटनाक्रम में शामिल था.
ओमती पुलिस थाने में बैठी इस युवती का नाम है अंकिता .. इसने जबलपुर के रहने वाले अभिषेक से शादी कर ली, दोनों ब्राह्मण हैं फिर भी अंकिता का परिवार इनकी शादी के खिलाफ है, कुछ महीने पहले अंकिता और अभिषेक ने भागकर मंदिर में शादी की और आज दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए जबलपुर के जिला कोर्ट पहुंचे थे जहां अंकिता की मां और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए जिसके बाद शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा.
लड़की अपने प्रेमी या कहें पति के साथ रहना चाहती है जबकि उसकी मां उसे अपने साथ जबरन ले जाना चाहती थीं, इसी बात को लेकर जिला कोर्ट के बाहर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, राहगीरों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया.
चूंकि एक तरफ जिला कोर्ट था और दूसरी तरफ पुलिस कंट्रोल रूम और ओमती थाना तो जाहिर सी बात है कि पुलिस भी पास में ही थी, विवाद होता देख पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे को दुनिया से विदा करने के मूड में थे…
हालांकि पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग अलग किया और फिर ओमती थाने लेकर आ गए… इस घटनाक्रम में हैरान करने वाला पहलू तब सामने आया जब प्रेमिका यानी अंकिता ने बताया कि उसकी मां ने उसे 10 लाख रुपए में किसी को बेच दिया है और वह उससे गलत काम करवाना चाहता है, इसलिए वह अपने घर से भागकर अपने प्रेमी के पास आ गई, वहीं लड़की की मां गीता द्विवेदी का कहना है कि उनके परिवार में रीति रिवाज से शादियां होती हैं और वे भी यही चाहती हैं.
उन्होंने बेटी को पढ़ाया लिखाया और अच्छे घर में शादी करने की तैयारी की लेकिन बेटी ने एक ऑटो चलाने वाले लड़के के प्यार में फंसकर परिवार की मां मर्यादा खत्म कर दी, आज वे उसे लेने आई थीं और अपने परिवार के अलावा किसी को साथ नहीं लाईं लेकिन यहां आते ही लड़के की तरफ से कई लोग आ गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शी लेकर मामला रीवा थाना भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी.