भरतपुर: तेज बहाव देखने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

भरतपुर: करौली के पांचना बांध से छोड़े गए पानी ने गंभीर नदी का जलस्तर इतना बढ़ा दिया है कि यह अब जानलेवा होता जा रहा है. बुधवार सुबह बयाना थाना क्षेत्र के चहल गांव में पुलिया पर बहाव देखने गए एक युवक की नदी में पैर फिसलकर डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement1

बयाना कोतवाली थाने के एसआई राकेश शर्मा ने बताया कि बयाना कस्बे के लाल दरवाजा निवासी मुकेश जाटव (35) पुत्र प्रेमदास अपने दोस्तों के साथ चहल गांव की पुलिया पर गंभीर नदी का बहाव देखने गया था. नदी के तेज बहाव को नजदीक से देखने के लिए मुकेश बहाव क्षेत्र के अंदर चला गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया.

घटना के बाद साथियों ने किसी तरह मुकेश को बाहर निकाला और तत्काल बयाना के उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने जांच के बाद मुकेश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. गंभीर नदी में पानी का तेज बहाव अब इलाके के लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है.

प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी करने के बावजूद लोग नदी किनारे पहुंच रहे हैं. पुलिस ने एक बार फिर नदी के नजदीक न जाने की चेतावनी दी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश सुबह दोस्तों के साथ बहाव देखने निकला था. किसी को क्या पता था कि यह उसकी आखिरी सुबह होगी, अब घर में सिर्फ उसकी यादें और आंखों में आंसू हैं.

Advertisements
Advertisement