पंजाब के धर्मकोट कस्बे के गांव गट्टी जट्टा में संपत्ति विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया जब छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुरजीत सिंह के तीन बेटे हैं. कुछ समय पहले तक वह अपने छोटे बेटे दिलबाग सिंह के साथ रहते थे. लेकिन संपत्ति विवाद के चलते एक महीने पहले दिलबाग सिंह ने अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया. इसके बाद से वे अपने बड़े बेटे बलविंदर सिंह के साथ रहने लगे.
14 जुलाई को बलविंदर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर के गेट पर खड़े थे. तभी दिलबाग सिंह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में वहां पहुंचा. पहले उसने अपनी पत्नी को उतारा, फिर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर पूरे परिवार पर चढ़ा दी. हादसे में बलविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. बलविंदर सिंह ने बताया कि दिलबाग पहले से रंजिश रखता था और कई बार धमकियां भी दे चुका था.
घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद
डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह के बयान के आधार पर दिलबाग सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.