राजस्थान: पुलिस ने ईनामी चिट स्कीम चलाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार…नकदी व सामग्री जब्त

डीडवाना-कुचामन: पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध निरोधक अभियान के तहत कुचामन सिटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया एवं वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अवैध ईनामी चिट स्कीम चला रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Advertisement

थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुचामन सिटी के गायत्री माता मंदिर के पास एस.एन. ई-मित्र सेंटर पर कुछ लोग ईनामी चिट स्कीम (लकी ड्रा) चला रहे हैं. इस पर थानाधिकारी सतपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां 7 व्यक्ति लकी ड्रा निकालते पाए गए. पूछताछ के दौरान उनके पास कोई वैध अनुमति या अनुज्ञापत्र नहीं मिला.

पुलिस ने मौके से 1236 ईनामी टोकन, एक ड्रम मशीन, लकी ड्रा विज्ञापन कार्ड, ईनामी चिट स्कीम के सदस्यों की सूची और ₹65,000 की नकदी जब्त की. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में जिन सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें हिमांशु शर्मा (36 वर्ष) निवासी नया शहर कुचामन सिटी, राकेश (38 वर्ष) निवासी बूडसू रोड कुचामन सिटी, असलम खान (32 वर्ष) निवासी खान मोहल्ला कुचामन सिटी, शकील (42 वर्ष) निवासी खान मोहल्ला कुचामन सिटी, कुलदीप शर्मा (32 वर्ष) निवासी पुरानी धान मंडी कुचामन सिटी, प्रवीण कुमार उर्फ टीचू शर्मा (50 वर्ष) निवासी घाटी कुआं छाबड़ा की गली कुचामन सिटी और कैलाशचंद शर्मा (42 वर्ष) निवासी कामदारों का बास, गढ़ के पास, कुचामन सिटी शामिल हैं.

इस तरह चलाते थे ठगी की योजना

आरोपी प्रति माह ₹1000 लेकर लोगों को सदस्य बनाते थे. फिर माह में एक दिन सभी सदस्यों को कूपन वितरित कर ड्रम मशीन में डालते और लकी ड्रा निकालते. पांच कूपन निकाल कर अलग-अलग पुरस्कार दिए जाते थे. इस प्रक्रिया में आरोपी 1000 से अधिक लोगों से लाखों रुपये एकत्र कर कुछ को इनाम देकर शेष राशि स्वयं रख लेते थे.

आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/4 इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम, 1978 तथा धारा 318(4) बीएनएस, 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है.

Advertisements