सहारनपुर: कांवड़ सेवा शिविर में सांसद इकरा हसन ने बांटा प्रसाद, शिवभक्तों ने पहनाया भगवा पटका

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया. शिविर संचालकों ने सांसद को भगवा रंग का पटका पहनाकर सम्मानित किया. इकरा हसन का कांवड़ सेवा शिविर में भगवा पटका पहनकर प्रसाद वितरित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी से कैराना सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के सरसावा जाते हुए सहारनपुर मार्ग पर स्थित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों की सेवा कर प्रसाद वितरित किया. हसन ने कांवड़ शिविर में शिव भक्तों को प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि हमारे देश की साझी संस्कृति हैं, इसे बढ़ावा देना चाहिए. शिविर संचालक संजय द्वारा सांसद इकरा को पटका पहनकर सम्मानित किया गया. सांसद ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आपके बीच में आने का मौका मिला, मैं आपका दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं. हमारे देश की संस्कृति इसी तरह प्यार और अमन के साथ आगे बढ़ती रहे.

सांसद इकरा हसन के मामा कैराना लोकसभा क्षेत्र के सरसावा से हैं, इसलिए उन्होंने संचालक को मामा कह कर संबोधित किया. सांसद ने कहा कि कांवड़ियों के लिए शिविरों में अच्छे इंतजाम किए गए हैं. सांसद इकरा हसन ने कहा कि श्रावण मास में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं. हमारे देश की संस्कृति इसी तरह प्यार और अमन के साथ आगे बढ़ती रहे, यही हमारी कामना है. हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.

 

Advertisements