लखीमपुर खीरी: थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम बहेरा में मंगलवार रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक ग्रामीण की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, गांव में बाइक पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई. इस दौरान गांव के निवासी नन्हे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजनों के अनुसार, पिटाई से घायल नन्हे लाल की हालत रात में बिगड़ती चली गई और बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नीमगांव आलोक धीमान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन मामले की जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी.