बहराइच: 13 वर्षीय किशोरी का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश: बहराइच में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, किशोरी का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं किशोरी की मां की 10 वर्ष पहले मौत हो गई थी. पूरा मामला बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बेलदारन टोला का है, जहां पर राजा बाजार पुलिस चौकी के सामने बेलदारन टोला में रहने वाले वसीम की 13 वर्षीय पुत्री फाहिमा का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला.

Advertisement1

घटना की जानकारी सुबह लोगों को हुई, मामले की जानकारी पाकर कोतवाल रामाज्ञा सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस जब पहुंची तब बच्चे का शव फंदे से ही लटक रहा था. आपको बता दें कि किशोरी की मां की मौत 10 वर्ष पहले एक सड़क हादसे में हो गई थी. उसकी दो बहने और है, किशोरी नानपारा के लखनऊ पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा थी, पिता वसीम मजदूरी का काम करता है.

पहली पत्नी की मौत के बाद फाहिमा के पिता वसीम में दूसरी शादी कर ली थी, दूसरी पत्नी से वसीम के दो बेटे हैं. पुलिस फाहिमा की दूसरी मां से मामले के बारे में पूछताछ कर रही है. नानपारा कोतवाल ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आसपास के लोगों के मुताबिक, किशोरी को लेकर उसके पिता और सौतेली मां के बीच विवाद भी होता था.

Advertisements
Advertisement