मऊगंज: जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारु बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. शासन ने जिले को 50 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी है, जिससे कलेक्ट्रेट भवन, सर्किट हाउस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए शासकीय आवासों का निर्माण कराया जाएगा. इससे न केवल अधिकारियों-कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि आमजन के प्रशासनिक कार्य भी सरलता और त्वरित गति से पूरे हो सकेंगे.
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि घुरेहटा कला गांव में 8.91 हेक्टेयर भूमि कलेक्ट्रेट भवन के लिए आवंटित की गई है. इसके निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. वहीं 20 करोड़ की लागत से विभिन्न श्रेणी के शासकीय आवास और 4 करोड़ से सर्किट हाउस का निर्माण किया जाएगा. निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है और कार्य डेढ़ वर्ष में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है.
इसके साथ ही पुलिस विभाग के लिए भी बड़ा निर्णय लिया गया है. जेल रोड क्षेत्र में 52 एकड़ भूमि पुलिस लाइन के लिए दी गई है, जबकि एसपी कार्यालय के लिए 4 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. 1.25 करोड़ की लागत से एक आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है, जिसमें उन्नत मीटिंग हॉल और विभागीय कक्ष शामिल हैं.
अभी तक मऊगंज में आवासीय सुविधाओं की कमी के कारण अधिकांश कर्मचारी रीवा से आवाजाही कर रहे थे. लेकिन आगामी निर्माणों से स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक उपस्थिति बढ़ेगी, जिससे शासन-प्रशासन के कार्यों में गति और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.