श्री श्याम मंदिर चोरी…रायगढ़ पुलिस की अपील:कोई आभूषणों की बिक्री या गिरवी के लिए संपर्क करे तो पुलिस को सूचना दे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में श्री श्याम मंदिर में सोने के आभूषण और कैश समेत 25 लाख रुपए की चोरी हुई है। इस मामले में अब पुलिस ने चोरी हुए आभूषणों की तस्वीर सार्वजनिक की है। घटना कोतवाली थाना इलाके की है।

Advertisement1

रायगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, श्री श्याम मंदिर में अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर सोने का मुकुट, कुण्डल, 4 नग छत्तर, गलपटिया और 2 लाख कैश समेत 25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिया है।

आरोपी की जानकारी देने नंबर जारी

ऐसे में चोरी हुए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक की जा रही है। आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों और ज्वेलर्स से रायगढ़ पुलिस अपील करती है कि, यदि कोई व्यक्ति चोरी हुए आभूषणों की बिक्री या गिरवी रखने के लिए संपर्क करता है, तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस के मोबाइल नंबर 9479193209 या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193299 को दें।

नाम गोपनीय रखा जाएगा

पुलिस ने अपने अपील में यह भी कहा है कि, लोगों की एक सूचना अपराधियों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सूचना देने वाला चाहे तो उसका नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

 

 

Advertisements
Advertisement