सबलगढ़। सबलगढ़ कस्बे की रामपुर रोड पर एक युवक की बेल्टों से मारपीट किए जाने का वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो 12 जुलाई का बताया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने पार्षद पति सहित चार आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया है। उधर, आरोपित पक्ष के लोग युवक द्वारा मोहल्ले में गुंडागर्दी करने व फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। युवक के खिलाफ मई महीने में पुलिस को इस संबंध में आवेदन भी दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
चारों आरोपितों पर पुलिस का मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक पुरानी डाक मंडी रामपुर रोड निवासी छोटू पुत्र भरोषी शिवहरे उम्र 20 साल रामपुर रोड पर जा रहा था, तभी शिवहरे होटल के सामने पुरानी रंजिश पर सौरभ कुशवाह, पूरन रावत, लुक्का कुशवाह व पार्षद रचना के पति असरफ खान ने उसे घेर लिया और उसकी बेल्टों से मारपीट की गई। जिससे छोटे शिवहरे को चोटें आईं। पुलिस ने मामले में छोटू शिवहरे की फरियाद पर चारों आरोपितों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। बुधवार को इस मारपीट का वीडियो भी सामने आ गया।
जिसके बाद पार्षद पति अशरफ ने बताया कि उक्त युवक छोटू व उसका भाई आए दिन मोहल्ले में गुंडागर्दी करते हैं, डेढ़ महीने पहले मोहल्ले में फायरिंग की गई, अपने आप को सबलगढ़ का गुंडा भी कहते है। इस संबंध में सबलगढ़ थाने पहुंचकर मोहल्ले के लोगों ने आवेदन भी दिया था। जिसमें फायरिंग व पूरी घटना का जिक्र किया गया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि मोहल्ले के लोगों ने यह आवेदन दिया था। 12 जुलाई को भी छोटू गुंडागर्दी कर रहाथा।