शिवपुरी। शिवपुरी में बारिश के मौसम में मगरमच्छों का शहर की विभिन्न कॉलोनियों और बस्तियों में विचरण करते मिलना आम बात है, परंतु इस खूंखार जलीय जीव के साथ खिलवाड़ करना कितना खतरनाक हो सकता है, यह जानते हुए भी शहरवासी इसके साथ पालतू जानवर की तरह व्यवहार करते हैं।
इसी क्रम में शिवपुरी में मंगलवार की रात एक मगरमच्छ करौंदी कॉलोनी में घुस आया। यहां लोगों ने उक्त मगरमच्छ को पकड़कर न सिर्फ खूंटे से बांध दिया, बल्कि उसे गोद में लेकर उसके साथ खेलते हुए भी नजर आए। बस्ती के लोगों ने मामले की सूचना माधव टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
कई लोग बन चुके हैं मगरमच्छ का शिकार
रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को ले जाकर सांख्य सागर झील में छोड़ दिया। लोगों द्वारा मगरमच्छ के साथ मस्ती करते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां बताना होगा कि लोगों द्वारा की जाने वाली इसी प्रकार की लापरवाही की वजह से पूर्व में भी कई लोग मगरमच्छ का शिकार भी बन चुके हैं।