हाथरस: सिकंदरा राऊ में छेड़खानी करने वाले मनचले की छात्रा ने कर दी सरेआम धुनाई, लोगों ने भी मिलकर उतारा भूत…वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश: हाथरस में बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों के हौसले एक बार फिर पस्त होते नजर आए हैं. सिकंदरा राऊ के पंत चौराहे पर एक छात्रा ने साहस दिखाते हुए मनचले को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. आपको बता दें कि एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा सिकन्दरा राऊ के पंत चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी.

Advertisement1

इसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने छात्रा पर अश्लील कमेंट कर दिया. लेकिन मनचले को क्या पता था कि उसका यह कमेंट उसी पर भारी पड़ जाएगा. छात्रा ने बिना डरे मनचले का पीछा किया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया. इसके बाद छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही आसपास मौजूद लोगों ने भी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग छात्रा की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. छात्रा के इस साहसिक कदम से इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसे मनचलों को कब सबक मिलेगा? फिलहाल इस छात्रा की हिम्मत को सलाम है.

Advertisements
Advertisement