हाथरस : सिकंदरा राऊ में वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या ने एक बार फिर लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.मामला मोहल्ला बारहसैनी का है, जहां बरसात होते ही सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक पानी भर गया.पानी घरों में घुसने से नाराज़ लोगों ने आज अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोग घुटनों तक भरे पानी में खड़े होकर सिकंदरा राऊ से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राना और नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. गुस्साए लोगों ने दोनों जनप्रतिनिधियों की तस्वीरों को पानी में बहाकर ‘जल समाधि’ दी और चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो बड़ा आंदोलन होगा.
लोगों का आरोप है कि हर बार चुनावों में पानी निकासी का वादा तो खूब होता है, लेकिन जीतने के बाद कोई सुध नहीं लेता। कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो नालियों की सफाई होती है और न ही पक्की जल निकासी की व्यवस्था.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मोहल्ला बारहसैनी समेत पूरे कस्बे की जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि हर बारिश में लोगों को पानी-पानी न होना पड़े.
सवाल ये है कि आखिर कब तक जनता जलभराव से यूँ ही जूझती रहेगी और कब तक नेताओं के वादे सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रहेंगे?