फैन्स के चहेते भाईजान सलमान खान की आजकल चांदी ही चांदी हो रही है. अगस्त से ‘बिग बॉस 19’ शुरू होने जा रहा है, जिसे सलमान होस्ट करते दिखाई देंगे. इसके लिए वो काफी मोटी फीस वसूल रहे हैं. दूसरा ये कि सलमान ने खुद का एक घर बेचा है, वो भी 5.35 करोड़ में.
सलमान ने कितने पैसे वसूले?
भाईजान ने जो घर बेचा है वो मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित है. squareyards.com ने जो प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स रीव्यू किए हैं, उसके मुताबिक, सलमान ने ये घर 5.35 करोड़ में बेचा है. बांद्रा, मुंबई का काफी पॉश एरिया है. यहां हाई लेवल रियल स्टेट मार्केट्स स्थित हैं. रहने और कमर्शियल यूज के लिए प्रॉपर्टीज के रेट काफी हाई हैं.
यहां अपार्टमेंट्स के साथ बंगले, बुटीक कमर्शियल डेवलपमेंट भी हैं, इनवेस्टर्स की नजर इस एरिया पर काफी ज्यादा रहती है. बांद्रा, वेस्टर्न एक्स्प्रेस हाईवे, बांद्रा रेलवे स्टेशन और आने वाली मेट्रो लाइन से भी जुड़ा हुआ है. यहां से बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स, लोअर परेल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी काफी पास में है.
कितना बड़ा था घर?
आईजीओर (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन) से मिले रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, जो अपार्टमेंट सलमान खान ने बेचा है, वो शिव आस्था हाइट्स में स्थित था. ये 122.45 स्क्वायर मीटर में बना था. इस डील में 3 कार पार्किंग भी थीं जो अपार्टमेंट के साथ खरीदने वाले को मिली हैं. इस अपार्टमेंट पर 32.01 लाख की स्टैम्प ड्यूटी लगी है. साथ ही रजिस्ट्रेशन चार्जेज 30 हजार रुपये लिए गए हैं.
भाईजान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. साल 1990 से ये सिनेमा में एक्टिव हैं. अपने अबतक के करियर में सलमान ने कई शानदार, ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. इसमें सुल्तान (2020), सिकंदर (2025) समेंत ट्यूबलाइट (2017) शामिल है. इन फिल्मों का प्रोडक्शन सलमान खान ने ही संभाला था.
सलमान का खुद का एक क्लोदिंग ब्रैंड भी है, जिसकी कमाई एक चैरिटेबल ट्रस्ट को जाती है.