अगर आप अपने लिए एक नई फैमली कार खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि टोयोटा ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. कंपनी ने Toyota Innova Hycross की कीमत में बढ़ोतरी की है. भारत में ये सबसे पॉपुलर एमपीवी है. चलिए आपको बताते हैं किन-किन वेरिएंट्स में इनकी कीमत बढ़ी है और अब आपको पहले से कितने ज्यादा पैसे देने होंगे.
हन निर्माता कंपनियां टाइम- टाइम पर कीमतों में बदलाव का कारण इनपुट कॉस्ट और मटेरियल की लागत में बढ़ोतरी के साथ-साथ डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती स्थिति हो सकता है. टोयोटा ने भी इन्हीं पहलुओं को वजह बताया है. इसके अलावा, हाइब्रिड तकनीक की लागत और वाहनों की बढ़ती मांग भी मूल्य बढ़ोतरी के पीछे एक अहम कारण हो सकती है.
लोगों को क्यों है पसंद
इनोवा हाईक्रॉस की लोकप्रियता के कई कारण हैं. इसमें हाइब्रिड इंजन तकनीक मिलती है, जो इसे बेहतर माइलेज देने में सक्षम बनाती है. ये 7 और 8 सीटों वाले ऑप्शन के साथ आती है, जिससे ये बड़ी फैमिली के लिए एक शानदार एमपीवी बन जाती है. इसके इंटीरियर को प्रीमियम और आरामदायक बनाया गया है. साथ ही, इसकी राइड क्वालिटी काफी स्मूद है, जो लंबी दूरी की यात्राओं में इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाती है.
वैरिएंट पुरानी कीमत (₹) बढ़ोतरी (₹) नई कीमत (₹, एक्स-शोरूम)
GX 7S ₹19.94 लाख कोई बदलाव नहीं ₹19.94 लाख
GX 8S ₹19.99 लाख कोई बदलाव नहीं ₹19.99 लाख
GX(O) 7S ₹21.13 लाख (लगभग) ₹11,000 ₹21.24 लाख
GX(O) 8S ₹21.18 लाख (लगभग) ₹11,000 ₹21.29 लाख
VX Hybrid (7/8S) ₹26.73 ₹26.78 लाख ₹15,000
इस कार में आपको फीचर्स के तौर पर 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयरबैग, TPMS, 360 डिग्री कैमरा और ADAS सेफ्टी सूट मिलता है.