BJP विधायक ने भगवान राम और कृष्ण से कर दी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तुलना, बोले- ‘हम उनके भजन गाते हैं

महाराष्ट्र में एक बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. विधान परिषद के सदस्य परिणय फुके ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तुलना भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से कर दी है. विधान परिषद में बोलते हुए विधायक परिणय फुके ने कहा कि सीएम फडणवीस का चरित्र बिलकुल भगवान श्रीराम की तरह है और उनकी बुद्धि श्रीकृष्ण की तरह.

Advertisement

परिणय फुके का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले गए हैं और इसे देश का नंबर-वन राज्य बना दिया है.

‘राम-कृष्ण और महादेव की तरह हैं सीएम फडणवीस’
इतना ही नहीं, विधायक परिणय फुले ने आगे यह भी कहा कि वह सीएम देवेंद्र फडणवीस भगवान से कम नहीं हैं, इसलिए वह उनके भजन गाते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि देवेंद्र फडणवीस भगवान हैं या नहीं, लेकिन वह एक ईश्वर-तुल्य व्यक्ति हैं. उनका चरित्र श्रीराम जैसा और बुद्धि कृष्ण की तरह है. सहनशीलता बिल्कुल महादेव जैसी कि विष भी पी जाने की क्षमता रखते हैं.”

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक फुके ने कहा, “सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास सूर्य जैसा तेज और चंद्रमा जैसी शांति है.” ऐसे में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए परिणय फुके ने उनकी तारीफ के पुल बांध दिए.

नागपुर विधान भवन का होगा विस्तार
इसके अलावा, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार (16 जुलाई) को कहा है कि नागपुर विधान भवन का विस्तार किया जाेगा. इसके लिए नए प्रशासनिक परिसर का भव्य खाका तैयार हो गया है. आर्किटेक्ट हफीज कॉन्ट्रैक्टर ने राहुल नार्वेकर के सामने नए भवनों का ग्राफ पेश किया है.

दरअसल, नागपुर विधान भवन के परिसर में एक नया 7 मंजिला परिसर बनाया जाएगा. इस दौरान मौजूदा भवन की ऐतिहासिक स्थापत्य शैली को संरक्षित भी किया जाएगा. नए भवन में एक केंद्रीय कक्ष, विधानसभा कक्ष, विधान परिषद कक्ष, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद सभापति और विपक्ष के नेताओं के कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे.

 

Advertisements