कटघोरा विधायक के गांव में पुल नहीं, जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं स्कूली बच्चे और ग्रामीण

कोरबा: कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के गृहग्राम उतरदा के पास पितनी नदी पर अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे क्षेत्र के स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पाली विकासखंड के तहत आने वाले इस क्षेत्र में धौराभांठ, रामपुर और अंडीकछार जैसे गांवों के लोग उत्तरदा सहकारी समिति, अस्पताल, बैंक और बस स्टैंड पहुंचने के लिए या तो नदी पार करते हैं या 10-15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आते हैं.

Advertisement

सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. छोटे-छोटे बच्चे नदी के तेज बहाव के बीच स्कूल बैग और ड्रेस को सिर पर रखकर रोजाना नदी पार करते हैं और करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर मिडिल और हाई स्कूल उतरदा पहुंचते हैं. बरसात के दिनों में नदी उफान पर रहती है, जिससे जान का खतरा बना रहता है. जरा सी चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब यह क्षेत्र विधायक का गृहग्राम होने के बावजूद अब तक उपेक्षित है. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि पुल का निर्माण जल्द होगा, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है.

30 मीटर लंबा पुल प्रस्तावित, टेंडर स्वीकृति अटकी

पितनी नदी पर 30 मीटर लंबे पुल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 78 लाख रुपये है. इसकी निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग (PWD) को बनाया गया है और टेंडर प्रक्रिया के लिए शासन से स्वीकृति मांगी गई है. लेकिन स्वीकृति न मिलने के कारण काम आगे नहीं बढ़ सका है.

ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुल बन जाता है तो बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी से उन्हें मुक्ति मिल जाएगी और बच्चों को भी पढ़ाई के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार नहीं करनी पड़ेगी. प्रशासन से मांग की जा रही है कि बरसात पूर्व निर्माण कार्य शुरू किया जाए.

प्राचार्य की अपील- बच्चों को न भेजें स्कूल

स्कूल प्राचार्य पीपी अंचला ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अभिभावकों से अपील की है कि जब तक नदी में पानी अधिक है, तब तक बच्चों को स्कूल न भेजें, क्योंकि यह जान जोखिम में डालने जैसा है.

Advertisements