ब्यावर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की शाम खरवा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब जयपुर से ब्यावर आ रही रोडवेज बस एक ट्रेलर के पीछे जा घुसी. हादसे में बस में सवार 9 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा मामा-भांजा ढाबे के पास हुआ, जहां ट्रेलर चालक होटल पर रुकने के लिए अचानक ब्रेक लगा बैठा. इसी दौरान तेज रफ्तार में पीछे से आ रही बस ट्रेलर से टकरा गई. हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई.
घायलों में परिचालक कमलेश पुत्र मूलचंद (राजगढ़, अजमेर), सरोज (40) पत्नी मिश्रीलाल (ब्यावर), सुनिल (27) पुत्र मुकेश (चांग चितार रोड), कविता (64) पत्नी रमेशकुमार, रमेश (65) पुत्र झमटमल (महावीरगंज), विक्रम (35) पुत्र भंवरसिंह (देलवाड़ा), चांद कुरेशी पुत्र मोहम्मद जहूर (सज्जन कॉलोनी), आयुषी गिल्वर्ट और संदीप पुत्र वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और टोल नाका टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हाईवे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों का उपचार जारी है. यात्रियों ने चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि चालक बस चलाते समय एक पैर सीट पर रखकर लापरवाही से वाहन चला रहा था, जो हादसे की बड़ी वजह बनी.