Uttar Pradesh: राहुल गांधी का रायबरेली दौरा अचानक रद्द: पार्टी ने दी प्रतिक्रिया

रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी का 17 जुलाई को निर्धारित कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया गया कि, कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय कुछ अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण लिया गया है. स्थगित कार्यक्रम की नई तारीख और समय की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

Advertisement1

राहुल गांधी का यह कार्यक्रम रायबरेली के स्थानीय मुद्दों, विकास परियोजनाओं और जनता से सीधे संवाद के लिए आयोजित होने वाला था. उनके इस दौरे को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह था, क्योंकि वे अपने सांसद से विभिन्न स्थानीय समस्याओं, जैसे सड़क, जल निकासी, और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, कार्यक्रम के स्थगन की खबर से स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में निराशा देखी जा रही है.

पहले सांसद को एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में ठहराना था, लेकिन सुबह यह जानकारी दी मिली कि वह एनटीपीसी गेस्ट हाउस नहीं आ रहे हैं. इसके बाद तय किया गया था कि भुएमऊ गेस्ट हाउस में वह आएंगे. बाद में दोपहर को नई दिल्ली से कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सांसद के दौरा निरस्त होने का जानकारी दी गई.

Advertisements
Advertisement