सिरोही: राजस्थान सहित देशभर में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों और मारपीट की घटनाओं को लेकर पत्रकारों में गहरी चिंता देखी जा रही है. इसी कड़ी में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर प्रदेशभर के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए पुलिस महानिरीक्षक रेंज आयुक्त विकास कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में माउंट आबू में एक पत्रकार पर हुए हमले का उल्लेख करते हुए यह मांग की गई कि जब तक राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं करती, तब तक पुलिस महानिदेशक संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि पत्रकार सुरक्षित वातावरण में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें.
यह ज्ञापन प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार सौंपा गया. उनके बालेसर आगमन के अवसर पर संगठन की जोधपुर ग्रामीण इकाई के संरक्षक भोमाराम रावल और अध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में पत्रकारों ने यह मांग प्रशासन तक पहुंचाई. पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.