Chhattisgarh: रघुनाथनगर क्षेत्र में बलवा एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत चार आरोपी गिरफ्तार…

Chhattisgarh: थाना रघुनाथनगर के अंतर्गत मझौली ग्राम में भूमि विवाद को लेकर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट एवं जातिगत टिप्पणी करने का मामला सामने आया था.

62 वर्षीय अयोध्या खैरवार ने चौकी बलंगी में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 जून 2025 को उसकी भूमि पर जबरन ट्रैक्टर से जोताई की जा रही थी. जब उसने इसका विरोध किया तो नामजद व्यक्तियों — सतेन्द्र, दीपक, रमेश, कमलेश, गोलू, लालबाबू, सत्यनारायण एवं भैयालाल — ने उसके साथ मारपीट की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जांच प्रआर 299 उमेशचंद यादव द्वारा की गई, जिसमें आरोप प्रमाणित पाए गए। चूंकि मामला अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) से संबंधित था, अतः जांच उच्च अधिकारी द्वारा आगे बढ़ाई गई.

तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर गवाहों से पूछताछ की गई, जांच के दौरान चार आरोपियों की पहचान की गई:

1. रमेश कुमार तिवारी (उम्र 50 वर्ष),2. सतेन्द्र कुमार तिवारी (उम्र 55 वर्ष),3. कमलेश कुमार तिवारी (उम्र 40 वर्ष),4. शुभम तिवारी (उम्र 19 वर्ष),सभी आरोपी मझौली, थाना रघुनाथनगर के निवासी हैं। इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 296, 351(2), 115 BNS एवं SC/ST Act की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ) के अंतर्गत अपराध कारित करने का आरोप है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया है. पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर सभी चारों आरोपियों को 16 जुलाई को क्रमशः 16:00 से 16:30 बजे के बीच गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में तेजी लाई और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं.

Advertisements
Advertisement