सुल्तानपुर जिले में दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला, सऊदी में रहने वाले पति और ससुराल वालों पर केस

 

Advertisement1

Bihar: सुल्तानपुर जिले की रहने वाली परवीन बानो ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उनकी शादी 3 मार्च 2013 को अयोध्या निवासी अब्दुल कादिर से हुई थी। अब्दुल शादी के समय से ही सऊदी अरब में रह रहा है. परवीन ने आरोप लगाया है कि उनकी सास बदरुल निशा, ननद शहनाज और शमीम, जेठ मोहम्मद अयूब और मोहम्मद अनीस दहेज की मांग करते थे. ससुराल वाले 10 लाख रुपये और एक कार मांगते थे.

मांग पूरी न होने पर उन्हें मारपीट और गालियों का सामना करना पड़ता था. दंपति के तीन बच्चे हैं मोहम्मद हमजा (11), इकरा (5) और जुनैद (3) तीनों बच्चों का जन्म सिजेरियन से परवीन के मायके में हुआ. ससुराल वालों ने इलाज का कोई खर्च नहीं दिया. परवीन के परिवार ने घर बनवाने के लिए ईंट, सीमेंट, मोरंग और 10 लाख रुपये दिए। ससुराल वालों ने परवीन के जेवरात भी सुरक्षित रखने के नाम पर ले लिए. पति दो बेटियों के जन्म से नाराज था. वह फोन पर बात नहीं करता और बच्चों को गालियां देता था। मई 2024 में जब परवीन ससुराल गईं, तो उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। पहले दोनों पक्षों के बीच सुलह हुई थी.

परवीन का आरोप है कि पति विदेश से फोन कर उन्हें और मायके वालों को धमकी देता है. एसएचओ धीरज कुमार के अनुसार कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement