Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, Fold समेत ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Google ने अपने अपकमिंग इवेंट Made by Google की तारीख का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. यह इवेंट 20 अगस्त 2025 को होगा. इस दौरान कंपनी अपनी अपकमिंग Pixel 10 सीरीज को अनवील करेगी. इस सीरीज के अंदर कंपनी न्यू Fold समेत कई प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी.

Advertisement

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 अगस्त को Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने सभी नाम और मॉडल्स को कंफर्म नहीं किया है.

Made by Google 2025 की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Google कंफर्म कर चुका है कि वह Made by Google 2025 इवेंट का आयोजन 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में दोपहर 1 बजे करेगा. भारतीय समयनुसार रात 10:30 PM बजे यह इवेंट होगा. भारत समेत दुनियाभर के व्यूवर्स इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकेंगे. यह लाइव स्ट्रीमिंग YouTube समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी.

Made by Google 2025 में क्या होगा लॉन्च?

Made by Google 2025 इवेंट के तहत कंपनी अपने स्मार्टफोन की न्यू लाइनअप को अनवील करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और the Pixel 10 Pro Fold पर से पर्दा उठाया जा सकता है.अपकमिंग मॉडल में बीते साल की तुलना में कई नए हार्डवेयर अपग्रेड्स और डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

नई सीरीज में मिलेगा नया प्रोसेसर

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10 सीरीज में Tensor G5 चिपसेट का यूज किया जा सकता है. Google ने इस चिपसेट को TSMC से मैन्यूफैक्चर किया है.

Apple iPhone 17 सीरीज से पहले होगी लॉन्चिंग

Google की यह लॉन्चिंग ऐसे समय होने जा रही है, जिसके करीब एक महीने के बाद Apple भी अपनी अपकमिंग लाइनअप यानी iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air को अनवील करेगा. बीते 2-3 साल का ट्रेंड देखें तो Apple सितंबर के दूसरे सप्ताह के सोमवार, मंगलवार या बुधवार को अपनी लॉन्चिंग करता है.

Advertisements