सुपौल के 99 आईसीटी लैब में लटक गया ताला, कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हुए बच्चे

सुपौल: आधुनिकता के इस दौर में कंप्यूटर की आवश्यकता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शुरुआती दौर से ही कंप्यूटर का ज्ञान देने का फैसला लिया था. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विद्यालयों में आइसीटी लैब की स्थापना की गई लेकिन जिले के 99 विद्यालयों में विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से खोले गए आइसीटी लैब में ताला लग गया है.

Advertisement

शिक्षा विभाग के आदेश पर संचालित किये जा रहे संबंधित लैब को स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. वर्तमान समय में जिले के महज 52 विद्यालयों में ही लैब का संचालन किया जा रहा है. इन 52 विद्यालयों को छोड़कर जिले के किसी भी प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यालय में कंप्यूटर नहीं है. जबकि जिले में करीब 212 माध्यमिक स्तर के विद्यालय हैं. बिहार विद्यालय समिति ने इन विद्यालयों में एक-एक कंप्यूटर उपलब्ध कराया है जिसका उपयोग सिर्फ बिहार बोर्ड से संबंधित कार्यों के लिए किया जाता है. इसके जरिए पढ़ाई नहीं होती है. कई ऐसे विद्यालय हैं जहां कंप्यूटर शिक्षक भी हैं बावजूद कंप्यूटर नहीं रहने से बच्चे कंप्यूटर की पढ़ाई से महरूम हो रहे हैं.

सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 99 विद्यालयों में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से यह लैब नवंबर 2022 में खोला गया था, ताकि बच्चे कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकें. नवंबर 2022 में शिक्षा विभाग के आदेश पर ही विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से यू माडल आइसीटी लैब तैयार करने का कार्य किया गया था. इसके तहत 99 विद्यालयों में 20-20 कंप्यूटर सेट लगाए गए थे. जिले में इस लैब का संचालन करीब दो वर्ष तक हुआ. इसके बाद जनवरी 2025 को शिक्षा विभाग के आदेश पर लैब को बंद कर दिया गया. तब एजेंसी को निर्देश दिया गया कि वे लैब में लगे कंप्यूटर हटा लें. आइसीटी लैब को बंद करने के बाद फिलहाल जिले में सिर्फ 52 विद्यालयों में बू माडल आर्मी इंफोटेक लिमिटेड द्वारा संचालित है.

जिन 52 विद्यालयों में फिलहाल लैब संचालित हो रहे हैं इसका संचालन आर्मी इन्फोटेक कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है. इसके तहत 21 माध्यमिक व 31 मध्य विद्यालय में यह लब संचालित हो रहे हैं. इसके तहत प्रत्येक विद्यालयों में 10-10 कंप्यूटर सेट स्थापित हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान प्रवीण कुमार ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से जिले में संचालित 99 आइसीटी लैब को बंद कर दिया गया है. फिलहाल जिले में 52 विद्यालयों में आइसीटी लब का संचालन किया जा रहा है.

 

Advertisements