बलरामपुर पुलिस की बड़ी सफलता: मानपुर लूटकांड के मास्टरमाइंड को बिहार से दबोचा, झारखंड तक फैला है आपराधिक नेटवर्क

बलरामपुर: थाना चलगली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर में साल 2022 में हुए लूटकांड के मुख्य आरोपी आगर साय उर्फ सुनील (28 वर्ष), निवासी पलगी, थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर को पुलिस ने बिहार राज्य के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घटना के बाद से फरार था और पहचान छिपाकर वहां एक दुकान में काम कर रहा था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी 2022 की रात करीब 5-6 नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने नक्सली बताकर एक घर में घुसकर ₹2.20 लाख की लूट की थी. इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आगर साय इस गिरोह का मास्टरमाइंड था, जो लगातार फरार चल रहा था.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम ने साइबर तकनीक की मदद से आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी की. पूछताछ में आरोपी ने घटना स्वीकार की है और उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त भरमार बंदूक भी बरामद की गई है. आरोपी के विरुद्ध बलरामपुर और सूरजपुर जिले के अलावा झारखंड राज्य में भी हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन प्रकरण दर्ज हैं.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ और भी मामलों की जांच शुरू कर दी है और उसे अन्य मामलों में भी कड़ी सजा दिलाने के लिए कार्रवाई जारी है. वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस विभाग की यह सफलता, उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है और यह दर्शाता है कि अपराधियों के खिलाफ कानून की पकड़ कभी कमजोर नहीं होती.

Advertisements