राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। पहले जहां आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई थी, वहीं छात्रों की सुविधा को देखते हुए अब यह तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है।
छात्र अब संगीत, नृत्य, नाट्य एवं लोक कलाओं के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं और इससे संबद्ध शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के लिए लागू है।
इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन
सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्कूल, स्नातक (UG), और स्नातकोत्तर (PG) स्तर पर संगीत, कला और नाट्य से जुड़े सभी पाठ्यक्रमों में नियमित छात्रों के प्रवेश होंगे। इसके अलावा, छात्र लोक संगीत, लोक वाद्य, लोक नृत्य, लोक नाट्य और अन्य लोक कलाओं पर आधारित तिमाही स्ववित्तीय शॉर्ट टर्म कोर्सेस में भी दाखिला ले सकते हैं।
सीट विवरण
- स्नातक (UG) स्तर: प्रति विषय प्रति कक्षा 40 सीट
- स्नातकोत्तर (PG) स्तर: प्रति विषय प्रति कक्षा 30 सीट
- आवश्यकता व संसाधनों के अनुसार कुछ अतिरिक्त सीटें भी उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
एडमिशन प्रक्रिया ऐसे होगी पूरी
कुलपति प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि इच्छुक छात्रों को सबसे पहले MP Online के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों सहित पंजीयन फार्म को संबंधित महाविद्यालय या विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में जमा करना होगा।
प्रत्येक कोर्स के लिए तय शैक्षणिक योग्यता की पूर्ति होने पर ही प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी। जो अभ्यर्थी शॉर्ट टर्म कोर्सेस करना चाहते हैं, उन्हें भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी।